ऑफिस में एमडी का केबिन कहां होना चाहिए?
ऑफिस में एमडी का केबिन कहां होना चाहिए? व्यवसाय की वृद्धि को बढ़ाने के लिए MD Cabin या बॉस का केबिन सही दिशा में होना बहुत जरूरी है। यहीं से कंपनी का लाभ सुनिश्चित होता है। आप हमेशा चाहते हैं कि आपका ऑफिस खूब चले, कभी बंद ना हो. वास्तु की नजर से आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि आपके काम में और काम की जगह पर पॉजिटिव (Positive) एनर्जी बनी रहे. पॉजिटिव एनर्जी रहने से आप जीवन में हमेशा आगे बढ़ेंगे. यदि आपने वास्तु के अनुसार एमडी कैबिन अनुरुप कराया है। तो आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे :-
ऑफिस के एमडी केबिन से जुड़ी वास्तु की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट ( Website ) पर विज़िट करे |
https://www.vastuart.com/hindi/office-mai-md-ka-cabin-kahaan-hona-chahiye.php