ऑफिस में एमडी का केबिन कहां होना चाहिए? व्यवसाय की वृद्धि को बढ़ाने के लिए MD Cabin या बॉस का केबिन सही दिशा में होना बहुत जरूरी है। यहीं से कंपनी का लाभ सुनिश्चित होता है। आप हमेशा चाहते हैं कि आपका ऑफिस खूब चले, कभी बंद ना हो. वास्तु की नजर से आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि आपके काम में और काम की जगह पर पॉजिटिव (Positive) एनर्जी बनी रहे. पॉजिटिव एनर्जी रहने से आप जीवन में हमेशा आगे बढ़ेंगे. यदि आपने वास्तु के अनुसार एमडी कैबिन अनुरुप कराया है। तो आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे :-
MD कैबिन की दक्षिण पश्चिम दिशा (Southern West) उत्तम होती है। परंतु MD Cabine दक्षिण और पश्चिम में भी हो सकता है।
ऑफिस की पूर्व ( East ) दिशा को एमडी कैबिन ( MD Cabin ) की सामान्य दिशा माना जाता है। MD Cabin उस दिशा मै होना चाहिए।
SSW (दक्षिण दक्षिण पश्चिम) की दिशा में एमडी सीट शुभ नही मानी जाती है |
एमडी कैबिन में MD की कुर्सी ( Chair ) के पीछे खिड़की नही होनी चाहिए। खिड़की पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर होना सुभ माना जाता है । पश्चिम दिशा में भी खिडकी सुभ हो सकती है।
MD एमडी कैबिन की टेबिल गोल ( Round ) नहीं होनी चाहिए।
एमडी MD या बॉस Boss का मुंह उत्तर या पूर्व (N or E) दिशा में होना सुभ होता है ।
एमडी केबिन का दरवाजा उच्चकोटि में होना उचित होता है ।
एमडी केबिन के दरवाजा क्लॉक वाइज( Clockwise ) खुलने चाहिए अर्थात सीधे हाथ की तरफ खुलने चाहिए।
ऑफिस मै एमडी की पीठ मुख्य द्वार की तरफ नही होनी चाहिए।
ऑफिस मै एमडी केबिन ( MD Cabin ) का फ्लोर सबसे उच्च होना चाहिए और दक्षिण पश्चिम उससे भी अधिक होना चाहिए।
ऑफिस मै एमडी केबिन के उत्तर-पूर्व में दक्षिण-पश्चिम ऊँचा होकर के उसके north-east में ढ़लान होनी चाहिए।
ऑफिस मै एमडी केबिन का south-west 90 डिग्री होना उचित रहता है । north-east बढ़कर शेर मुखी होना चाहिए।
MD cabin की दक्षिण दीवार पर बड़े पहाड़ की फोटो , बड़ी बिल्डिंग की फोटो होनी चाहिए परंतु उस फोटो में पानी नही होना चाहिए।
MD cabin की दक्षिण ( South ) दीवार पर ऊंचे पहाड़ व बड़ी बिल्डिंग की तस्वीर होनी चाहिए परंतु उस फोटो में पानी नही होना चाहिए।
ऑफिस मै एमडी MD cabin की टेबिल का south-west ऊँचा होना चाहिए। और किसी भी स्थिति में उसका north-east नही कटना चाहिए।
MD cabin की फॉल सीलिंग बॉस के बैठने के जगह में उसके सर पर कट न हो। और उसके ऊपर सीलिंग प्लेन होनी चाहिए।
ऑफिस मै एमडी केबिन ( MD cabin ) के दरवाजे से बॉस की टेबिल का कोना नही लगना चाहिए। यानि कि जब बॉस के कैबिन का दरवाजा खुले तो उसके सामने MD cabin की टेबिल नही आनी चाहिए।
ऑफिस के एमडी केबिन से जुड़ी वास्तु की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट ( Website ) पर विज़िट करे |